पीएनएन ब्रेकिंग :— निर्वाचन नामावलियो में गडबडझाला। :— हरविन्दर कौर

पांवटा साहिब — राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी निर्वाचन नामावलियो में भयंकर किस्म का गडबडझाला देखने में आ रहा है। हालांकि निर्वाचन आयोग की बैठक में वार्ड नम्बर 5 की पूर्व पार्षद दो तीन घन्टे खराब करके बैठक में जाकर उपस्थिति दर्ज करवाई थी और बहुत सारी सलाह आदि भी दी थी किन्तु निर्वाचन आयोग ने ऐसी सूची जारी कर दी जिसमें जो जो लोग दुनियां को अलविदा कह चुके है उनके नाम है और जो जो लोग बीस बीस सालो से खुद का मकान बनाकर रह रहे है उनके नाम नही है। यानि कि आयोग ने आनन फानन में सूची जारी कर डाली। इतना ही नही इधर एसडीएम पांवटा ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर फरमान सुना दिए कि नामावली की जाचं इतने से इतनी तारीख तक की जा सकती है और तय मानको नियमो व उपनियमो की औपचारिकताऐ पूरी कर नाम दर्ज व कटवाए जा सकते है।

बस अभी चर्चाए गरम ही हुई थी कि सरकार का फरमान आ गया और पंचायती राज चुनावो को टालने की बात कही गयी जिसमें प्राकृतिक आपदा का हवाला दिया गया।

अब यह तो सत्य है कि प्रशासनिक अधिकारियो व सरकार के बीच या तो सामजस्य नही है और या तालमेल की कमी है।

इधर पूर्व उर्जा मंत्री व वर्तमान विधायक चौ0 सुखराम ने भी सोशल मीडिया पर सरकार से चुटकी लेते हुए लिखमारा हेै कि सरकार घबराई हुई है और पंचायती राज चुनावो में अपनी करारी हार सामने देखते हुए टालमटोल रवैया अख्तियार कर रही है जब कि चुनाव बीते कई दशको से सही समय पर ही होते चले आए है।

दूसरी ओर विहिप के सुशील तौमर ने कहा है कि वह जमाना और समय भी देखा है कि इस प्रकार की हिमाचल की भौगौ​लिक स्थिति है जहां खच्चरो से और सिर पर रखकर मत पेटियां जाती रही है और वहां आज भी सडक नही है ऐसे ऐसे पोलिंग बूथ आज भी है। किन्तु सरकार को प्राकृतिक आपदा का बहाना चाहिऐ और कुछ नही।

वही भाजयुमो के चौ0 चरणजीत सिंह ने कहा है कि सरकार को अपनी करारी हार दिख रही है पांवटा विधानसभा क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नही हुआ है। एक भी सडक ऐसी नही है जो ठीक हो और ना ही बीते तीन सालो में एक भी सडक बनाई गयी है। हर सडक खड्डेदार है। और मतदाता भरा हुआ है सरकार को पटखनी देने के लिये। उन्होने फोन पर कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय भाजयुमो के जिन जिन सदस्यो ने पीढित लोगो को सहायता पहुंचाई है उनका वे तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है ।

हरविन्दर कौर ने नामावली का निरीक्षण करने के बाद कहा है कि जिसके कुछेक साक्ष्य दिये जा रहे है। No 5: 30 31 32 no 13 no me rehte he
No 5: 52 no bhi death ho chuki
No 5: 309 death ho chuk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *