पीएनएन ब्रेकिंग — नशा तस्करी करता धरा मास्टर।

पांवटा साहिब :— बीते रोज पांवटा पुलिस ने शानदार और जानदार काम करते हुए साथ ही अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक मास्टर को नशा तस्करी करते दबोचने में सफलता हासिल की है।

पुलिस जानकारी के अनुसार मास्टर का नाम यादवेन्द्र सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी वरदान भवन नजदीक पुलिस कालौनी ददाहू का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने रा0व0मा0 पा0 गर्ल्स के समीप संदिग्ध स्थिति में खड़ी एक मारुति बलेनो (नंबर HP71-6317,जो कि ग्रे रंग की बताई जा रही है की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 10 प्लास्टिक की बोतले जिनमें प्रत्येक बोतल एक सौ एमएल की थी जिसमें ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड और कोडीन फॉस्फेट सिरप (Lykarex-T cough syrup) बरामद की गईं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह खांसी की दवा अत्यधिक नशीले तत्वों से युक्त होती है, जिसका प्रयोग नशे के रूप में भी किया जाता है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक सरकारी अध्यापक के रूप में कार्यरत है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इन दवाओं की सप्लाई कहां और किसे करता था।आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कार्रवाई तय होगी। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के जीरो टालरेन्स की नीति पुलिस अपना रही है। यह मुहिम लगातार जारी है और जारी रहेगी।

यह भी सनद रहे कि पांवटा साहिब में तैनात डिटैक्शन टीम बीते लगभग तीन माह में 21 से अधिक एनडीपीएस के मामले दे चुकी है जो कि एक बडी सफलता है।

मास्टर के इस गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कई सवाल समाज में खडे हो गये है। अब हैरत की बात है कि जब सरकारी स्कूल का अध्यापक ही इस प्रकार के गैर कानूनी धन्धो में संलिप्त पाया जाए तो आखिरकार उस विद्यालय के बच्चेा का भविष्य क्या है।

ऐसे में जिलाधीश महोदय को एवं स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि जिस विद्यालय में यह ​मास्टर कार्यरत था वहां के बच्चो की भी जांच करवाई जानी न्यायोचित हो गयी है ताकि पता चल सके कि कही मास्टर बच्चो को ही तो सप्लाई नही करता था। यह एक बडा सवाल खडा हो गया है। जिलाधीश को त्वरित इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *