रोहडू — नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हिमाचल पुलिस के अभियान में रोहडू पुलिस ने आज बेहतरीन कदम उठाते हुए तथा तत्परता दिखाते हुए तीन युवको को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पुष्ठि डीएसपी रोहडू ने अपने फेसबुक अकाउण्ट पर की है।
साझा की गयी जानकारी के अनुसार उप मण्डल पुलिस रोहडू की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर एक वाहन एचआर नम्बर 03एल 3643 वर्ना गाडी से 16.77 ग्राम के साथ दो युवको व एक युवती को गिरफ्तार कर लिया। तीनो आरोपी चण्डीगढ उना व मोहाली के निवासी बताए गये है। जो कि चिट्टा तस्करी करने के उद्देश्य से रोहडू आए हुए थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और मय चिट्टा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एनडीपीएस की धाराओ के तहत कार्यवाही करते हुए तीनो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।
पुलिस ने नशे के विरूद्ध अभियान चलाते हुए यह भी कहा है कि :—
:— ”आप भी समाधार का हिस्सा बने” यानि के नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए आम जन मानस से अपील की है कि इस नशे के विरूद्ध अभियान का आप भी अभिन्न अंग बन सकते है। और निकट भविष्य में भारत के उज्वल भविष्य यानि कि बच्चो का जीवन अच्छा बनाने में सहयोग कर सकते है।