पीएनएन प्रमोशन :— शानदार पुस्तुति से धमाकेदार शुभारम्भ धीर ज्वैलर्स का।

पांवटा साहिब :— शहर की जानीमानी प्रतिष्ठित फर्म धीर ज्वैलर्स ने आज 14 अप्रेल को अपने पुत्र को धीर ज्वैलर्स मुख्य ब्रान्च की एक और शाखा पुरूवाला गोरखूवाला में बतौर उपहार भैट करते हुए शुभारम्भ कर दिया ।

इस मौके पर खास बात यह रही कि पहाडी संस्कृति से सुशोभित करते हुए पहाडी नाटी और पहाडी लोकगीतो का लोगो ने भरपूर आनन्द लिया। आयोजन में चार चांद तो तब लग गये जब गांव की प्रधान के भी पांव थिरकने लगे और वे अपने आपको नही रोक सकी और ठुमके मारने लगी। इसके साथ धीर ज्वैलर्स के प्रमुख प्रोपराइटर सरबजीत सिंह धीर ने अपनी पत्नी सहित ठुमके लगाना क्या शुरू किए आस पास की कई महिलाओ ने भी रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया और ठुमके लगाए।

इस आयोजन मे बतौर मुख्यातिथि शहर के युवा व कर्मठ तहसीलदार ​ऋिषभ शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके साथ साथ शहर के अनेकानेक गणमान्य व मौज्जिज लोगो ने उपस्थिति दर्ज करते हुए आशीर्वाद और शुभकामनाऐ प्रेषित की। तदोपरान्त दोपहर के भोजन के उपरान्त ही आयोजन की समाप्ति हुई। जिसमें शहर के सैकडो लोगो ने रसास्वादन किया।

यह भी बताते चले कि धीर ज्वैलर्स अपनी व्यवहार कुशलता ईमानदारी से ही उन्नति की पहली पायदान पर पहूंच गये है और शीघ्र ही अगले पडाव के लिये योजनाऐ आरम्भ कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *