पीएनएन अपडेट :— इलाज करवाके लौटे बुजुर्ग दम्पत्ति। पुलिस कार्यवाही शुरू।

पांवटा साहिब — बीते आठ दिनो से लगातार सहारनपुर के हास्पीटल में इलाज करवा रहे बुजुर्ग दम्पत्ति वापस घर लौट आए है। शहर के कैमीकल माफिया व उसके नौकर व लडकी द्धारा बुजुर्ग दम्पत्ति को नाली में घुसेडकर पीटा गया था। पत्थरो से उनकी बाजू तोड डाली थी। उनके बच्चे बाहर रहते है। बुजुर्ग दम्पत्ति पांवटा के देवी नगर वार्ड नम्बर 10 में अकेले रहते है जिसका फायदा उठाकर कैमीकल माफिया ने मामूली से बात पर झगडा किया और उनको गन्दी गन्दी गालियां दी और पीट डाला।

बुजुर्ग दम्पत्ति इलाज करवाकर वापस अपने घर आ गये है वे बहुत ज्यादा डरे और सहमे हुए है। उनके वापस आते ही देखने वालो और मिलने वालो का तांता लगा हुआ है। गली तो क्या शहर का हर दूसरा व्यक्ति बदमाश लोगो को कोस रहा है। बुद्धिजीवी वर्ग निन्दा कर रहा है।

इधर पता चला है कि इस मामले की जिम्मेवारी जांच अधिकारी विकास चौधरी को सौपी गयी है। पता चला है कि वे बहुत ही ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जांच अधिकारी है। दूसरी ओर पुलिस को पूरी सूचना है वास्तविकता पता है और यह भी पता है कि बदमाश लोग लडकी का जबरन झूठा मेडीकल करवाने के फिराक में है। ताकि क्रास केस बनवाया जा सके। अब हैरत की और आश्चर्यजनक बात तो यह भी है कि टूटी बाजू से बुजुर्ग व्यक्ति किस प्रकार झगडा कर सकता है।

यह भी पता चला है कि गली में इस व्यक्ति की हर दूसरे आदमी के साथ पंगा हो चुका है। बाहरी राज्य से पांवटा मेे आकर अथाह बेनामी सम्पत्ति खरीदकर चालाकी, लोगो धमकाना, बदमाशाी करना और गुण्डई दिखाना इसके लिये आम बात हो गयी है। शहर के कई समाजसेवियो के साथ जो गली मे ही रहते है हर किसी के दुखसुख में शामिल होते है उनके साथ भी बदसलूकी कर चुका है।

सूत्र बता रहे है कि पुलिस की जांच शुरू हो चुकी है पुलिस बुजुर्ग दम्पत्ति के आने का इन्तजार कर रही थी बाजू तोडने की धारा भी लगना सुनिश्चित हो गया है हास्पीटल के सभी दस्तावेज भी उपलव्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *