पीएनएन ब्रेकिंग :— गल्ले से चोरी करती पकड़ी बाग्लादेशी महिला।

पांवटा साहिब :— घटना सूर्या कालौनी वार्ड नम्बर 6 की है। वहां स्थित तौमर काम्प्लैक्स में खुली सव्जी की दुकान से महिला ढाई हजार रूपये निकालते हुए रंगे हाथो पकड ली। महिला को दुकान मालिक ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

गौरतलब है कि महिला ठीक इसी तर्ज पर पहले भी ढाई हजार रूपये निकाल कर ले गयी थी शाम को जब हिसाब किताब किया तो पता चला कि वही महिला आई थी आज उसे रंगे हाथो पकड लिया गया।

इस बारे में बातचीत करने पर विश्व हिन्दू परिषद के सुशील तौमर ने बताया कि उनकी एक दुकान पर उनके पिताश्री बैठते है दूसरी सव्जी की दुकान पर उनका एक सहयोगी बेठता है पहले भी यही महिला वारदात कों अंजाम दे गयी थी और हाथ नही आई थी।

उन्होने बताया कि ये तीन लोग थे एक मोटर साइकिल पर सवार था जिसने एक महिला जो गोद में बच्चा लिए हुए थी और एक युवक दुकान पर आए पकडे जाने पर महिला नही भाग सकी और युवक खेतो में भाग गया। वही मोटर साइकिेल पर सवार युवक भी भाग खडा हुआ।

सुशील तौमर ने पुलिस को सूचना देते हुए महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है।

तौमर ने आम जन से व्यवसाईयो से अपील की है कि शहर में बाग्लादेश के लोगो बहुतायत में घुसपैठ हो चुकी है सावधान रहे और तुरन्त ही पुलिस को सूचित करे। उन्होने प्रशासन से अनुरोध भी किया है कि इस मामले में शीघ्रातिशीघ्र ठोस कार्यवाही अमल में लाए।

ये लोग सरकारी जमीनो पर कव्जा और अवैध रूप ये झुग्गियां डाल कर रहे है रामपुर घाट मेें भी दो बार बडी वारदाते हो चुकी है ठीक इसी तर्ज पर बातापुल पर भी बडी संख्या में घुसपैठ हो चुकी है। स्थानीय लोगो से झगडा करने में देरी नही करते और वारदातो को अंजाम दे रहे है। पुलिस को चाहिए कि सतर्कता बरते और कडी कार्यवाही करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *