This news is sponsored by Dheer Jewellers, madame show room, sardadrji mutton wale, mohan murga, chicken king, Mahavidhya library, super car care.
पांवटा साहिब :— 17 सितम्बर 2024 — देश के प्रधानमत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का जन्म दिन भारतीय जनता पार्टी मण्डल पांवटा सेवा पखवाडे के रूप में मना रही है। यह व्यान भाजपा मण्डल पांवटा रमेश तोमर का प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आया है। उन्होेने बताया है कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडे के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसमें भाजयुमो के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने रक्त दान शिविर भी लगाए है। साथ ही समाज के विभिन्न वर्गो से मिलकर मूलभूत समस्याओ के बारे में जानेगे और निराकरण करने के प्रयासरत रहेगे।
उन्होने बताय कि मोदी अब 70 वर्ष से उपर की आयु के हो गए है। आज आंजभोज क्षेत्र में 70 वर्ष के उपर के बुजुर्ग पुरूषों व महिलाओ को सम्मानित किया गया। जिसमें 25 महिलाएं और 15 पुरुष को आज सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग का ध्यान रखा है देश में कई विकास कार्य किए हैं पूरा विश्व प्रधानमंत्री मोदी को विकास पुरुष के नाम से जानता है।