पीएनएन ब्रेकिंग :— बेलगाम डम्परो पर सिरमौर पुलिस की सर्जीकल स्ट्राइक । दर्जनो अवैध ढुलाई वाले डम्पर जप्त।

पांवटा साहिब — शहर में बेलगाम डम्परो के ताण्डवो के चलते सिरमौर पुलिस के अधीक्षक निश्चिन्त सिंह नेगी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बीते दिनों देर रात्रि में लगभग तीन बजे तक अवैध रूप से रात्रि के अन्धकार में चल रहे डम्परो पर कार्यवाही कर डाली जिससे खनन माफियाओ में हडकम्प तो है ही साथ ही डम्पर चालको के पसीने छूट गये है।

बताते चले कि रात्रि तकरीबन साढे आठ बजे से ही अवैध खनन में संलिप्त उत्तराखण्ड हरियाणा आदि आदि के डम्पर ओवरलोडिग,बिना नम्बर प्लेट, बिना दस्तावेज के यमुना नदी का सीना छलनी मे जुटे हुए थे। आए दिन सडक दुर्घटनाऐ हो रही थी आमजन परेशान था यहां तक कि एम्बुलेन्स को भी निकलने में रास्ता नही देते थे और तो और डम्पर चालको की गति इतनी होती थी कि सडक किनारे बसे मकानो मे लोग सो भीनही पाते थे। ओवरलोडिग के कारण सडको को बदहाल स्थिति में पहुचा दिया था।

हैरत की बात तो यह भी है कि जब बारिश के दिनो में स्टोन क्रशर बन्द है तो इतना मैटीरियल कैसे और कब एकत्र कर लिया जो कि बारिश के दिनो मे भी पांच सौ से अधिक डम्पर ढुलाई करते सरेआम देखे गये यह एक सवाल खडा होता है। और सांठगांठ कर चलने वाले खनन माफिया चांदी कूट रहे थे।

हद तो यहां तक हो गयी है कि स्टोन क्रशर के मुंशी मुसद्दी अपने अपने वाहनो में अपना बेचा हुआ माल अपनी गाडी आगे आगे दौडा कर डम्परो को सीमा पार करवाते देखे गये है।

इन्ही सब शिकायतो और आम जन की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कसी और जनता के दुख दर्द को समझते हुए कप्तान निश्चिन्त नेगी ने एक बार नही अभी तक लगभग चार से पांच बार सर्जीकल स्ट्राइक कर चुके है।

यह भी बताते चले कि निश्चिन्त सिंह नेगी अभी हाल ही में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगो का हालचाल पूछने और उनके दुख दर्द मे शरीक होने भी पहूंचे थे। यहां उन्होने अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन किया। जिससे समाज में एक अच्छा सन्देश पुलिस की ओर से गया है।

देखने मेे यह भी आया है कि कुछेक डम्पर चालक तारूवाला से होते हुए बेहडेवाला तक निकल जाते है। और नवादा बागरन की ओर रूख कर माल भरकर ढुलाई कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *