पीएनएन ब्रेकिंग :— सोलन पुलिस ने किया अन्र्तराज्यीय चिट्टा तस्कर गैग का भाडाफोड़।

सोलन :— जिला सोलन की पुलिस ने हाल ही में एक चिट्टा तस्कर गैग का भोड दिया है। पुलिस ने नाटकीय ढंग से एक पुलिस कर्मी को सरेआम चिट्टा बेचते हुए दबोचने में सफलता हासिल की है जो कि हरियाणा में बतौर हैण्ड कान्स्टेबल तैनात है। साथ ही सोलन पुलिस के जांबाज जवानो ने गैग के सरगना को भी कैथल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस को दो संदिग्ध युवको की सूचना मिली थी। डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने बिना देरी किए टीम का गठन किया और संदिग्ध युवको को हिरासत में लिया जिनके कव्जे से चिट्टा बरामद किया गया।

प्रारम्भिक पूछताछ मे चौकाने वाले तत्थ्य सामने आए जिसमें एक पकडा गया युवक हरियाणा पुलिस में बतौर हैड कान्स्टेबल तैनात था जो कि प्रथम दृष्टया नारकण्डा में चिट्टा सप्लाई करने गया हुआ था और रेट अधिक होने के कारण वहां बेचने में नाकामयाब रहे तो सोलन की ओर रूख कर लिया और संदिग्धता झलकने पर पुलिस के हत्थे चढ गए।

पूछताछ में पता चला कि सोनू नामक युवक जो कि हरियाणा के कलायथ का रहने वाला है वह इस गैग का सरगना है। जो कि हिमाचल, हरियाणा, पंजाब आदि आदि में चिट्टा सप्लाई करता था जिसके उपर पहले भी एक एनडीपीएस का मामला दर्ज है।

प्रारम्भिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि सौनू नामक युवक हरियाणा पुलिस में तैनात हेड कान्स्टेबल प्रदीप का इस्तेमाल किया करता था जो कि हिमाचल आने पर पुंलिस की वर्दी पहन लिया करता था ताकि पुलिस को कोई शक ना हो और पुलिस को भ्रमित किया जा सके।

किन्तु सोलन की तेज तर्रार पुलिस ने हरियाणा के पुलिस कर्मी को पकड कर समाज के प्रति जवाब देही तय करते हुए अपनी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी का परिचय देते हुए पुंलिस कर्मी को हवालात दे दिया और इस गैग के सरगना मास्टर माइण्ड सौनू को भी हरियाणा के कैथल से पकडने में सफलता हासिल कर ली।

इतना ही नही गैग सरगना सौनू के बारे में जब अन्वेषण किया गया तो उसके नाम एक मकान, माता के नाम कई रिहायशी प्लाट, जीवन बीमा और डाकघर में नशा तस्करी से एकत्र किया गया पैसा भी सीज कर दिया जिसकी कुल कीमत अभी फिलहाल साठ लाख रूपये आंकी गयी है।

इस समूचे प्रकरण में एसपी सोलन व डीएसपी अशोक चौहान ने कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए समाज के प्रति जवाब देही भी तय की और नशे के खिलाफ चले अभियान में पूर्ण निष्ठा के साथ काम करते हुए गैग का पर्दाफाश भी कर दिया है। आगामी कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *