पांवटा साहिब :— शहर के प्रमुख व्यवसाई लामबद्ध होना शुरू हो गये है जिसके चलते तकरीबन 15 से 20 दर्जन खनन विभाग से जुडे कारोबारियो ने स्थानीय प्रशासन से लामबद्ध हो मुलाकात कर फर्जी वीडियो बना माइनिग विभाग सहित खनन व्यवसाईयो को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की थी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए। जिसके चलते खनन व्यवसाईयो ने काम बन्द कर दिया जिसके चलते सरकार का करोडो रूपये के राजस्व का नुकसान तक हो गया साथ ही सेैकडो की संख्या में परिवार भुखमरी के कगार पर पहूंच गये है। हैरानी की बात है कि एक्सपर्ट साइबर टीम के होने के बावजूद भी पुलिस अभी तक ऐसे खुरापाती की धर पकड करने में नाकाम साबित हो रही है।
बताते चले कि अभी हाल ही में किसी असामाजिक तत्व ने खनन व्यवसाईयो सहित माइनिक अफसर को ब्लैकमेल करने की नीयत से एक फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके वायस ओवर में झॅूठे आरोप जडे गये थे कि स्टोन क्रशर के मालिको द्धारा अधिकारी को एक एक लाख रूपया महीना अवैध खनन करने के लिये रिश्वत दी जाती है। किन्तु जब पीएनएन द्वारा इस सच्चाई का पता किया गया तो लगभग आधा दर्जन से अधिक खनन व्यवसाई इस आरोप से मुकर गये और बताया कि इतनी कमाई तो है ही नही यह आरोप सरासर गलत है, झूठ और झूठ की बुनियाद पर खडा हुआ है।
यह वीडियो लगातार वायरल होते ही खनन व्यवसाईयो के क्रोध की ज्वाला भडक उठी और काम बन्द कर दिया जिससे हजारो की संख्या में लोग बेरोजगारी के साथ साथ भुखमरी के कगार पर आकर खडे हो गये। और जब इन्तजार की इन्तहा हो गयी तो लामबद्ध हो प्रशासनिक अधिकारियो के कार्यालयो पर एकजुट हो प्रथम चरण में अपनी मांग रखी कि ऐसे लोगो को त्वरित प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए।
कण्ठ तक पहूंचे पुलिस के हाथ :— झूठा और फर्जी वीडियो बनाने वाले के कण्ठ तक पुलिस के हाथ लगभग पहूंच चुके है पुलिस कई और औपचारिकताऐ कर रही है। इस मामले में पुलिस गहनता से जुटी हुई है। और शीघ्र ही खुरापाती तत्व कानून के शिकंजे में होगा। ऐसा आश्वासन डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने व्यवसाईयो को दिया है।
क्या बोले प्रधान मदन शर्मा :— सिरमौर स्टोन क्रशर यूनियन के प्रधान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि मानपुर देवडा रामपुर घाट सहित लगभग दौ सौ से तीन सौ परिवारो की रोजी रोटी पर खतरे के बादल मडराने लगे है। बीते वर्ष की अपेक्षा 16 करोड से 34 करोड रायल्टी भी सरकारी खजाने में जमा की गयी है इसके अलावा अन्य कई विभिन्न किस्म के सरकारी टैक्स भी समयानुसार जमा किए गये है कुछेक समाज में खुरापाती ब्लैकमेलर टाइप के लोग बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे है जो अब बर्दाश्त के बाहर है जो जैसा करेगा युनियन उस सखश को उसी भाषा में जवाब देने को तैयार है।