पीएनएन ब्रेकिंग :— खुरापाती के इर्द गिर्द घुूम रही पुलिस के शक की सुई। लामबद्ध हुए कारोबारी।

पांवटा साहिब :— शहर के प्रमुख व्यवसाई लामबद्ध होना शुरू हो गये है जिसके चलते तकरीबन 15 से 20 दर्जन खनन विभाग से जुडे कारोबारियो ने स्थानीय प्रशासन से लामबद्ध हो मुलाकात कर फर्जी वीडियो बना माइनिग विभाग सहित खनन व्यवसाईयो को बदनाम करने की नाकाम कोशिश की थी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए। जिसके चलते खनन व्यवसाईयो ने काम बन्द कर दिया जिसके चलते सरकार का करोडो रूपये के राजस्व का नुकसान तक हो गया साथ ही सेैकडो की संख्या में परिवार भुखमरी के कगार पर पहूंच गये है। हैरानी की बात है कि एक्सपर्ट साइबर टीम के होने के बावजूद भी पुलिस अभी तक ऐसे खुरापाती की धर पकड करने में नाकाम साबित हो रही है।

बताते चले कि अभी हाल ही में किसी असामाजिक तत्व ने खनन व्यवसाईयो सहित माइनिक अफसर को ब्लैकमेल करने की नीयत से एक फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसके वायस ओवर में झॅूठे आरोप जडे गये थे कि स्टोन क्रशर के मालिको द्धारा अधिकारी को एक एक लाख रूपया महीना अवैध खनन करने के लिये रिश्वत दी जाती है। किन्तु जब पीएनएन द्वारा इस सच्चाई का पता किया गया तो लगभग आधा दर्जन से अधिक खनन व्यवसाई इस आरोप से मुकर गये और बताया कि इतनी कमाई तो है ही नही यह आरोप सरासर गलत है, झूठ और झूठ की बुनियाद पर खडा हुआ है।

यह वीडियो लगातार वायरल होते ही खनन व्यवसाईयो के क्रोध की ज्वाला भडक उठी और काम बन्द कर दिया जिससे हजारो की संख्या में लोग बेरोजगारी के साथ साथ भुखमरी के कगार पर आकर खडे हो गये। और जब इन्तजार की इन्तहा हो गयी तो लामबद्ध हो प्रशासनिक अधिकारियो के कार्यालयो पर एकजुट हो प्रथम चरण में अपनी मांग रखी कि ऐसे लोगो को त्वरित प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *