पीएनएन बिग ब्रेकिंग :— हिमाचल के पूर्व एडीजीपी पर पुलिस ने भांजी लाठियां। सिरमौर गुस्से में लाल। हिमाचल पहूंची चिंगारी।

हिमाचल :— हिमाचल प्रदेश के लाडले आईपीएस अफसर एवं पूर्व एडीजीपी जे0पी0सिंह पर बिहार पुलिस ने नितिश कुमार सरकार के आदेश पर लाठियो से चोटिल कर दिया है उनकी कमर व बाजू पर चोटे आई है।

बताते चले कि जे0पी0 सिंह सिरमौर जिला के पुलिस कप्तान भी रह चुके है और हिमाचल प्रदेश मे बेहतर सेवाऐ देने के बाद एडीजीपी के पद से पदोच्यिुत होकर राजनीति में कदम रखा और जन स्वराज पार्टी ज्वाइन कर बिहार को सुधारने एवं सेवा भाव से सेवा करने की नीयत से नौकरी छोड अपने लोगो की सेवा करने के लिये गये थे किन्तु प्रथम चरण में बौखलाई सरकार ने उनपर व उनके समर्थको पर लाठी चार्ज करवा दिया जिसकी चिगारी हिमाचल प्रदेश तक पहूंच गयी है।

जेपी सिंह का कहना है यह सब नीतिश कुमार के कहने पर हुआ है यदि नीतिश कुमार में जरा सी भी शर्म बाकी है तो तुरन्त पद से स्तीफा दे देना चाहिये वरना अब सिंहासन खाली करो जनता आ रही है।

इसी के चलते शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तौमर ने भी बिहार पुलिस के इस कृत्य की कडे शव्दो में निन्दा की है। एवं हिमाचल के कई पुलिस कर्मियो ने भी इस कृत्य को गलत बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *