This news is sponsored by Dheer Jewellers, Chicken king, Mahavidhya library, madame show room, sardaji mutton wale, amar punjabi rasoi, mohan murge wala.
पांवटा साहिब :— डाइनामिक आरटीओ सौना चौहान के आव्हान पर सिरमौर ट्रक आपरेटर्स यूूनियन के प्रांगण में जागरूकता की त्रिवेणी देखी गयी। यहां स्वास्थ्य, सडक सुरक्षा तथा नशा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि हर वर्ष सडक सुरक्षा सप्ताह सरकार के द्धारा मनाया जाता है। जैसे कि गत दिनो जिलाधीश सिरमौर ने आदेश भी प्रदान किए किन्तु इस वर्ष 2025 में यह पूरा माह ही सडक सुरक्षा के रूप में मनाया जा रहा है।
इस सुअवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत प्रदेश की डाइनामिक और दबंग अफसर आरटीओ सौना चौहान ने शिरकत की और अपने सम्बोधन में आपरेटर्स व वाहन चालको को सडक सुरक्षा को लेकर कई टिप्स भी दिए और आगाह किया कि सडक पर कैसे चलना चाहिए और यातायात नियमो का किस प्रकार पालन करना चाहिए।
वैसे तो सोना चौहान नियम और कानून को लेकर बेहद सख्त मिजाज रखने वाली महिला अफसर के रूप में जानी जाती है किन्तु उनमें कही ना कही ममत्व और ममता की मिसाल उनके ह्दय में वास करती है। कोविड के समय भी उन्होने अपना खुद का जीपीएफ निकलवा कर ई रिक्शा चालको को राशन की किट भी वितरित की थी ताकि कोई भूखा ना रहे।
इस त्रिवेणी के अवसर पर डा0 के0एल0 भगत ने भी अपने सम्बोधन में लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है आगामी समय में डैगू के मरीजो की संख्या बढ सकती है इससे बचने के लिये उन्होने उपाय बताए और यह भी बताया कि जैसे ही किसी को भी उल्टी दस्त हो तो वह तुरन्त ही हास्पीटल पहूंचे और क्लोरीन की गोलिया व ओआरएस के पाउडर की पैकेट अपने घरो में रखे ताकि तुरन्त ही उपचार हो सके। यह भी बताया कि घर में फ्रिज के पीछे जो पानी एकत्र होता है उसे निकाल दे और जहां भी पानी घरो के आस पास दिखे उसमें दो चार बूंदे पेट्रेाल या डीजल की डाल दे ताकि डैगू का मच्छर ना पनप सके उन्होने यह भी कहा कि यदि किसी के पास क्लोरीन की गोलियां और औआरएस का घोल के पैकेट नही है तो सीधे तौर पर मुझसे सम्पर्क कर सकता है उनके अधीन ढाई सौ के करीब आशा वर्कर्स है उनके घर पर उक्त दवा भिजवा दी जाऐगी।
देखने में आया कि बदलते परिवेश और समयानुसार उनके व्यवहार में भी भारी परिवर्तन देखने को मिला और जागरूकता में उनके भाषण को लोगो द्धारा सराहा गया।
इधर नशे के उपर प्रहार करते हुए एक लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसमें सडक दुर्घटना कैसे और क्यो होती है और उसके परिणाम क्या क्या होते है नाट्य मंचन के माध्यम से लोगो को समझाया गया जो कि लोगो ने सराहा भी
इस आयोजन में कुलदीप खंडूजा सचिव, महिमा सिंह बहराल उप प्रधान वाइस, प्रधान हरबंस चौधरी कैशियर, तपेंद्र बैंस वाइस चेयरमैन, बलविंदर सिंह पूरेवाल प्रेसिडेंट बस कॉपरेटिव सोसाइटी, कमलजीत बंगा करमचंद धीमान,
आयोजन में अल्पाहार एवं पण्डाल की व्यवस्था में सरदार अजीत सिंह तथा अंकुश धीमान दिखे ।