पांवटा साहिब :— सरकार ने अभी हाल ही में सत्ताईस तहसीलदारो के स्थानान्तरण आदेश जारी कर दिए है। जिसमें से अपूर्व शर्मा रजत सेठी व सुनील चौहान को छुट्टियो के बाद ज्वाइन करने को कहा है जो कि प्रोबेशन पर है।
साथ ही यह भी बताते चले कि पांवटा साहिब के नए तहसीलदार रिषभ शर्मा शीघ्र ही ज्वाइन करने वाले है। जो कि पांवटा मे चुनाव से पहले भी सेवाऐ दे चुके है। रिषभ की तारीफे— काबिल बात यह भी है कि गत वर्ष सिरमौर में आई प्राकृतिक आपदा में तहसीलदार रिषभ शर्मा व एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा द्वारा दिन रात एक करके प्राकृतिक आपदा से पीढित लोगो की घर द्वार पहुच कर मदद करने में कोई कोर कसर नही छोडी थी। वही दूसरी ओर रिषभ शर्मा की प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा भी पीठ थपथपाई गयी थी जिसमें स्पष्ट आदेश थे कि उनके कार्यो को समयबद्ध तरीके से निपटाने के लिये उनकी एसीआर में लिखा जाए।
यह भी ज्ञात रहे कि रिषभ शर्मा एक युवा अधिकारी है जिनकी शिक्षा दीक्षा पांवटा साहिब में ही हुई है भौगौलिक दृष्टि से भी इलाके से भली भांति परिचित है। साथ ही यहां की संस्कृति सम्भ्यता आदि को भी भली भांति समझते है। साथ ही गरीब लोगो की मदद केलिये सदैव तत्पर रहते है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण उन्होने प्राकृतिक आपदा के समय दिया था।